Maharashtra FYJC Admission 2025: राउंड 3 का नया टाइमटेबल जारी, ऐसे करें चेक

कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया 25 जुलाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी, छात्र समय रहते करें आवेदन।

Updated On 2025-07-24 14:48:00 IST

महाराष्ट्र शिक्षा निदेशालय ने FYJC (कक्षा 11वीं) एडमिशन के राउंड 3 के लिए नया टाइमटेबल जारी किया है।

Maharashtra FYJC 2025 Round 3 Admission : महाराष्ट्र शिक्षा निदेशालय ने FYJC (कक्षा 11वीं) एडमिशन 2025 के राउंड 3 के लिए नया टाइमटेबल जारी कर दिया है। जो छात्र 11वीं में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अब mahafyjcadmissions.in पर जाकर संशोधित तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संशोधित एडमिशन शेड्यूल – राउंड 3

शुरुआत: 25 जुलाई 2025, सुबह 10 बजे

अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2025, शाम 5:30 बजे

शासन ने छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन पूरा करने की सलाह दी है ताकि अंतिम समय में तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।

पहले राउंड 3 की पुष्टि की तिथियां 26 से 28 जुलाई तक तय की गई थीं, लेकिन अब उन्हें संशोधित किया गया है ताकि अधिक छात्रों को समान अवसर मिल सके।

FYJC एडमिशन 2025: क्या है खास?

इस साल का पूरा FYJC एडमिशन प्रोसेस महाराष्ट्र में सेंट्रलाइज्ड (केन्द्रीयकृत) है। यानी छात्रों को एक ही प्लेटफॉर्म से आवेदन और कॉलेज वरीयता (preference) देनी होती है।म

Tags:    

Similar News