KSEAB 2nd PUC Exam 2 2026: नए शेड्यूल का ऐलान, छात्र अब तीन बार दे सकेंगे परीक्षा
KSEAB 2nd PUC Exam 2 2026: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक एसएसएलसी और 2nd PUC परीक्षा 2026 (Exam 2) की डेटशीट जारी कर दी है।
GATE 2026
KSEAB 2nd PUC Exam 2 2026: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक एसएसएलसी और 2nd PUC परीक्षा 2026 (Exam 2) की डेटशीट जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने छात्रों के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब सप्लीमेंट्री परीक्षा (Supplementary Exam) बंद कर दी गई है और इसकी जगह छात्रों को तीन मौके दिए जाएंगे – परीक्षा 1, परीक्षा 2 और परीक्षा 3।
कब होंगी परीक्षाएं?
2nd PUC परीक्षा-2 : 25 अप्रैल से 9 मई 2026
SSLC परीक्षा-2 : 18 मई से 25 मई 2026
इसके अलावा JTS छात्रों (विषय कोड 56, 57, 58, 59) की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 26 मई 2026 को उनके विद्यालयों में होगी।
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि
बोर्ड ने बताया है कि यह एक अस्थायी समय सारणी है। उम्मीदवार यदि किसी तारीख पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, तो वे 9 अक्तूबर 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
संगीत और अन्य विषयों की परीक्षा
हिंदुस्तानी और कर्नाटक संगीत की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
थ्योरी परीक्षा : 2:00 से 3:45 बजे तक
प्रैक्टिकल परीक्षा : 3:45 से 5:15 बजे तक
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए राहत
- 3 घंटे के पेपर पर अतिरिक्त 60 मिनट
- 2 घंटे 30 मिनट के पेपर पर 50 मिनट
- 2 घंटे के पेपर पर 40 मिनट
- 1 घंटे 30 मिनट के पेपर पर 30 मिनट
इस फैसले से साफ है कि KSEAB अब छात्रों को ज्यादा मौके देकर उनकी पढ़ाई और परीक्षा प्रदर्शन बेहतर करना चाहता है।