Karnataka SSLC Exam 3 Result 2025 OUT: कर्नाटक SSLC परीक्षा 3 का रिजल्ट जारी, karresults.nic.in पर ऐसे करें चेक
Karnataka SSLC Exam 3 Result 2025 को KSEAB ने 23 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी कर दिया है। छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Karnataka SSLC Exam 3 Result 2025 OUT
Karnataka SSLC Exam 3 Result 2025 OUT: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक SSLC परीक्षा 3 का रिजल्ट बुधवार, 23 जुलाई को जारी कर दिया। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इस बार SSLC (कक्षा 10वीं) परीक्षा 3 का आयोजन 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 के बीच किया गया था। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए एक और अवसर थी जो पहले की परीक्षा में अपने अंकों में सुधार करना चाहते थे।
ऐसे करें कर्नाटक SSLC परीक्षा 3 रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Karnataka SSLC Exam 3 Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सबमिट करें और स्क्रीन पर दिखाई दे रहा रिजल्ट देखें।
- रिजल्ट को डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक: Karnataka SSLC Exam 3 Result 2025 देखने के लिए क्लिक करें।
रिजल्ट में इन डिटेल्स की जांच जरूर करें
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- विषयवार प्राप्तांक
- पास/फेल स्टेटस
30 अप्रैल को जारी हुआ था SSLC परीक्षा 1 का रिजल्ट
SSLC परीक्षा 1 का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 को घोषित हुआ था। इसमें कुल 8,42,173 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 5,24,984 छात्र पास हुए थे। कुल पास प्रतिशत 62.34% रहा था। जबकि, SSLC परीक्षा 2- 26 मई से 2 जून 2025 के बीच आयोजित हुई थी।