Karnataka Board Exam 2026: कक्षा 10वीं-12वीं का टाइमटेबल जारी, देखें पूरी डेटशीट
कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड ने परीक्षाओं का अस्थायी शेड्यूल जारी कर दिया है।
Karnataka SSLC Timetable 2026
Karnataka Board 2026 Exam Dates Out: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए SSLC (कक्षा 10) और सेकंड PUC (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं का अस्थायी शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा की अग्रिम तैयारी करने का मौका देता है।
कब होंगी परीक्षाएं?
कक्षा 12 (2nd PUC) परीक्षा: 28 फरवरी से 17 मार्च 2026 तक
कक्षा 10 (SSLC) परीक्षा: 18 मार्च से 1 अप्रैल 2026 तक
यह टाइमटेबल सभी स्ट्रीम्स—लैंग्वेज, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल सब्जेक्ट्स—के लिए लागू होगा।
टाइमटेबल कैसे डाउनलोड करें?
पंजीकृत छात्र kseab.karnataka.gov.in से अस्थायी टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उन्हें अपनी स्टडी प्लानिंग और रिवीजन रणनीति बनाने में आसानी होगी।
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि
यदि किसी छात्र या अभिभावक को शेड्यूल को लेकर आपत्ति है, तो वे 20 सितंबर से 9 अक्टूबर 2025 तक अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं।
ईमेल पर: chairpersonkscab@gmail.com
हार्ड कॉपी: चेयरपर्सन, KSEAB, 6th क्रॉस, मल्लेश्वरम, बेंगलुरु – 560003
निर्धारित तारीख के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
आगे क्या होगा?
सभी वैध आपत्तियों पर विचार करने के बाद KSEAB अंतिम शेड्यूल जारी करेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो।