Karnataka PGCET Result 2025: पीजीसीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
टेंटेटिव आंसर की 23 जून को जारी की गई थी और आपत्तियों की आखिरी तारीख 25 जून 2025 थी।
District Level Aadhar Operator Bharti 2025
Karnataka PGCET Result 2025: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने PGCET 2025 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट-cetonline.karnataka.gov.in पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अब अपना स्कोर कार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले KEA की वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Karnataka PGCET Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपका PGCET स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया के लिए प्रिंट निकाल लें।
PGCET 2025 परीक्षा डिटेल्स
Karnataka PGCET 2025 परीक्षा 22 जून 2025 को दो शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी –
- पहली शिफ्ट: सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक
टेंटेटिव आंसर की 23 जून को जारी की गई थी और आपत्तियों की आखिरी तारीख 25 जून 2025 थी। इसके बाद फाइनल स्कोर और मेरिट लिस्ट तैयार की गई।
PGCET 2025 मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी?
MBA, MCA, M.E., M.Tech और M.Arch जैसे सभी पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट लिस्ट केवल PGCET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई है। ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों का इसमें कोई योगदान नहीं है।
अगर दो या अधिक उम्मीदवारों के स्कोर समान हैं, तो मेरिट इस प्रकार तय की जाएगी:
- पहले उनकी क्वालिफाइंग एग्जाम के कुल अंकों को देखा जाएगा
- यदि वो भी समान हैं, तो आयु के आधार पर – ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी
- फिर भी स्कोर, क्वालिफाइंग मार्क्स और उम्र एक समान हों, तो लॉटरी सिस्टम से रैंक तय की जाएगी
आगे क्या करें?
रिजल्ट के आधार पर सभी योग्य अभ्यर्थियों को आगे की काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। KEA जल्दी ही रैंक कार्ड और शेड्यूल वेबसाइट पर जारी करेगा।