KSEAB 2nd PUC Exam 3 Result 2025: कर्नाटक बोर्ड ने तीसरे राउंड का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें ऑनलाइन चेक
KSEAB 2nd PUC Exam 3 Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने 2nd PUC Exam 3 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।
एलएनएमयू स्नातक प्रथम मेरिट लिस्ट जारी
KSEAB 2nd PUC Exam 3 Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने 2nd PUC Exam 3 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने 9 जून से 20 जून 2025 के बीच आयोजित इस तीसरे राउंड की परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट कहां मिलेगा?
छात्र kseab.karnataka.gov.in और karresults.nic.in जैसे आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
Karnataka PUC II Exam 3 Result 2025 ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “PUC II Exam Three Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी स्ट्रीम चुनें – Arts, Science या Commerce।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
- रिजल्ट को सेव करें या प्रिंट निकाल लें।
आगे क्या करें?
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से जल्दी ही प्राप्त करें। जो छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, वे या तो अगले सप्लीमेंट्री एग्जाम का इंतजार कर सकते हैं या री-इवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन कर सकते हैं।