IIT JAM 2026: मास्टर्स करने का मौका, आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन; ऐसे करें अप्लाई
IIT JAM 2026 देशभर के छात्रों के लिए 22 IITs और IISc में मास्टर्स डिग्री पाने का सुनहरा अवसर है।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-09-05 16:21:00 IST
UGC NET December 2025
IIT JAM 2026: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने IIT JAM 2026 (Joint Admission Test for Masters) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी छात्र IITs और IISc जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से M.Sc., M.Sc-PhD डुअल डिग्री और इंटीग्रेटेड PhD करना चाहते हैं, वे अब आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 है और इसके लिए उम्मीदवार jam2026.iitb.ac.in या JOAPS पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी बातें
- आवेदन करने के लिए कक्षा 10 की मार्कशीट/प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
- हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो (50-200 KB, JPEG/JPG) सफेद या हल्के बैकग्राउंड में अपलोड करनी होगी।
- उम्मीदवार का हस्ताक्षर (50-150 KB, JPEG/JPG) काली/नीली स्याही से सफेद पेपर पर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- श्रेणी प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS) 1 अप्रैल 2025 के बाद का जारी होना चाहिए।
- दिव्यांग उम्मीदवारों को वैध PwD प्रमाणपत्र देना होगा।
IIT JAM 2026 Application: ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।
- नाम, ईमेल, मोबाइल और पासवर्ड डालकर पंजीकरण करें।
- पंजीकरण पूरा होने पर नामांकन आईडी और OTP मिलेगा।
- JOAPS पोर्टल पर लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करके प्रिंट निकाल लें।
IIT JAM 2026 देशभर के छात्रों के लिए 22 IITs और IISc में मास्टर्स डिग्री पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप रिसर्च और उच्च शिक्षा में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए महत्वपूर्ण गेटवे है।