IGNOU December 2025 TEE Date Sheet: 1 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें शेड्यूल
IGNOU ने दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) की डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दो शिफ्टों में होगी। जानें डिटेल।
IGNOU
IGNOU December 2025 TEE Date Sheet: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) की ड्राफ्ट डेट शीट जारी कर दी है। जारी कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 8 जनवरी 2026 तक चलेंगी।
दो शिफ्टों में होंगी परीक्षाएं
परीक्षाएं हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित होंगी। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। छात्र ignou.ac.in पर जाकर पूरी डेट शीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इन छात्रों को मिलेगा परीक्षा में शामिल होने का मौका
केवल वही छात्र TEE परीक्षा में शामिल हो पाएंगे, जिन्होंने समय पर असाइनमेंट जमा किए हों और अपने संबंधित प्रोग्राम की न्यूनतम पढ़ाई की अवधि पूरी की हो।
IGNOU ने साफ कर दिया है कि कोर्स क्लैश, बैकलॉग, अलग-अलग प्रोग्राम या एमपी प्रोग्राम के अलग-अलग स्पेशलाइजेशन की वजह से परीक्षा शिफ्ट बदलने की कोई भी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट और आईडी कार्ड जरूरी
परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए छात्रों को हॉल टिकट और आईडी कार्ड दोनों साथ लाना अनिवार्य है। डेट शीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर छात्र 25 अगस्त 2025 तक datesheet@ignou.ac.in पर जानकारी भेज सकते हैं। इसके बाद किसी भी सुधार आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
परीक्षा का मोड
- ऑब्जेक्टिव आधारित OMR परीक्षा: BDP, BCA, BSW, CLIS, CBS और अन्य CBCS आधारित प्रोग्राम।
- डिस्क्रिप्टिव परीक्षा: BNS041, BNS042 जैसे विषय।
- लोकल लैंग्वेज ऑप्शन: CRD, PGDRD और MARD प्रोग्राम के छात्र अब बंगाली भाषा में भी परीक्षा दे पाएंगे।