ICSI CS December 2025 Exam Schedule: आईसीएसआई ने जारी किया सीएस एग्जाम का शिड्यूल, यहां देखें पूरी डिटेल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त से शुरू होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे समय पर आवेदन कर सकते हैं।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-08-23 13:00:00 IST
GATE Registration 2026
ICSI CS December 2025 Exam Schedule Out : कंपनी सेक्रेटरी (CS) दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने इसकी आधिकारिक जानकारी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे समय पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया केवल आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu
पर पूरी होगी।
ICSI CS दिसंबर 2025 परीक्षा शेड्यूल
- रजिस्ट्रेशन शुरू: 26 अगस्त 2025
- बिना लेट फीस आवेदन की आखिरी तारीख: 25 सितंबर 2025
- लेट फीस के साथ आवेदन: 26 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025
- परीक्षा की तारीखें: 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025
- एग्जाम टाइमिंग: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
फीस डिटेल्स
- Executive Programme: ₹1,500 प्रति ग्रुप
- Professional Programme: ₹1,800 प्रति ग्रुप
- लेट फीस: ₹250 (संपूर्ण)
- एग्जाम सेंटर / ग्रुप / मीडियम चेंज: ₹250 प्रति बदलाव
- ओवरसीज सेंटर (दुबई) सरचार्ज: US $100 (या भारतीय मुद्रा में समकक्ष)
- कंसेशन: कुछ विशेष श्रेणियों के लिए लागू
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- अब Students' Latest@ICSI सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके CSEET December 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक चुनें।
- साइन अप करें और एप्लीकेशन प्रोसेस जारी रखें।
- फॉर्म भरें, सबमिट करें और फीस का भुगतान करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।