ICAR Result 2025: एनटीए ने जारी किए AIEEA PG और AICE JRF/SRF PhD के नतीजे, ऐसे करें चेक
प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों के बाद, एनटीए ने AIEEA PG के 9 और AICE Ph.D. के 17 प्रश्न हटा दिए। अंतिम स्कोर इन्हीं बदलावों के आधार पर तैयार किए गए।
ICAR Result 2025
ICAR Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की प्रवेश परीक्षाओं AIEEA PG और AICE JRF/SRF (Ph.D.) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/ICAR से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षाएं 3 जुलाई 2025 को देशभर के 83 शहरों के 161 केंद्रों पर कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित हुई थीं।
इस साल AIEEA PG में 27,384 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिनमें से 25,338 शामिल हुए। वहीं AICE JRF/SRF (Ph.D.) के लिए 11,116 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 9,940 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों के बाद, एनटीए ने AIEEA PG के 9 और AICE Ph.D. के 17 प्रश्न हटा दिए। अंतिम स्कोर इन्हीं बदलावों के आधार पर तैयार किए गए।
AIEEA PG रिजल्ट का उपयोग कृषि, बागवानी, वानिकी, पशु विज्ञान, पशु चिकित्सा, कृषि इंजीनियरिंग, सामुदायिक विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी विज्ञान और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में पीजी एडमिशन के लिए किया जाएगा। वहीं, AICE JRF/SRF (Ph.D.) स्कोर से इन ही क्षेत्रों में डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में प्रवेश होगा।
रिजल्ट ऐसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/ICAR पर जाएं
- अब ‘ICAR AIEEA PG 2025 Score Card’ लिंक पर क्लिक करें
- एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें
- सबमिट बटन दबाएं और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें
- रिजल्ट का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें