ICAI Result 2025 Out: जानिए कौन बना इस साल का CA टॉपर, Foundation से Final तक पूरी लिस्ट यहां देखें

मध्य प्रदेश के धामोद के मुकुंद आगीवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की। उनके बाद तेजस मुंदड़ा दूसरे और बाकुल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।

Updated On 2025-11-03 15:50:00 IST

ICAI Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर सेशन की CA Foundation, Intermediate और Final परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। खास बात यह है कि इस बार ICAI ने तय समय से पहले ही रिजल्ट जारी कर सभी को चौंका दिया। उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों- icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को केवल अपना 6 अंकों का रोल नंबर दर्ज करना होगा।

Foundation परीक्षा में एल. राजलक्ष्मी ने किया टॉप

इस साल देशभर से करीब 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। फाउंडेशन परीक्षा में 98,827 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 14,609 सफल हुए। चेन्नई की एल. राजलक्ष्मी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 360 अंक (90%) के साथ ऑल इंडिया टॉपर का स्थान हासिल किया। उनके बाद प्रेम अग्रवाल (354 अंक) दूसरे और नील राजेश शाह (353 अंक) तीसरे स्थान पर रहे।

Intermediate परीक्षा में नेहा खानवानी बनीं टॉपर

इंटरमीडिएट परीक्षा के ग्रुप-I में 93,074 उम्मीदवारों में से 8,780 पास हुए, जबकि ग्रुप-II में 69,768 में से 18,938 उम्मीदवारों ने सफलता पाई। इस परीक्षा में नेहा खानवानी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि कृति शर्मा और अक्षत बिरेंद्र नौटियाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

फाइनल परीक्षा में एमपी के मुकुंद आगीवाल का जलवा

फाइनल परीक्षा के परिणामों में कुल 11,466 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की और चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। ग्रुप-I में 51,955, ग्रुप-II में 32,273 और दोनों ग्रुप्स में 16,800 उम्मीदवार शामिल हुए। मध्य प्रदेश के धामोद के मुकुंद आगीवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की। उनके बाद तेजस मुंदड़ा दूसरे और बाकुल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।

Tags:    

Similar News