ICAI CA January Exam 2026: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन की एग्जाम डेट घोषित; जानें कब से होगी परीक्षा

। परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी और पूरे महीने चलेंगी। आइए जानते हैं कोर्स-वार परीक्षा शेड्यूल और जरूरी डिटेल्स।

Updated On 2025-09-23 15:17:00 IST

XAT 2026 Official Mock Test

ICAI CA January Exam 2026: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2026 में होने वाली सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी और पूरे महीने चलेंगी। आइए जानते हैं कोर्स-वार परीक्षा शेड्यूल और जरूरी डिटेल्स।

Examination Schedule: देखें परीक्षा शेड्यूल

CA Final Exam (Old/New Syllabus)

ग्रुप 1: 5, 7 और 9 जनवरी 2026

ग्रुप 2: 11, 13 और 16 जनवरी 2026

CA Intermediate Exam

ग्रुप 1: 6, 8 और 10 जनवरी 2026

ग्रुप 2: 12, 15 और 17 जनवरी 2026

CA Foundation Exam

पेपर 1: 18 जनवरी 2026

पेपर 2: 20 जनवरी 2026

पेपर 3: 22 जनवरी 2026

पेपर 4: 24 जनवरी 2026

अन्य परीक्षाएं

INTT-AT (International Taxation - Assessment Test): 13 और 16 जनवरी 2026

Insurance & Risk Management (IRM) Exam: 9, 11, 13 और 16 जनवरी 2026

क्या रहेगा परीक्षा का समय?

फाउंडेशन कोर्स के पेपर 3 और 4 की अवधि होगी 2 घंटे। फाइनल परीक्षा के पेपर 6 और INTT-AT के सभी पेपर होंगे 4 घंटे के। बाकी सभी परीक्षाओं की अवधि होगी 3 घंटे की होगी।

सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी:

सामान्य परीक्षा समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

कुछ पेपर: दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

यह डेट शीट देखकर अब उम्मीदवार अपनी तैयारी की आखिरी रणनीति बना सकते हैं।

Tags:    

Similar News