HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड का री-इवैल्यूएशन रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
HPBOSE ने कक्षा 12वीं री-इवैल्यूएशन और रीचेकिंग रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। छात्र hpbose.org पर जाकर अपना अपडेटेड रिजल्ट चेक करें। डिटेल्स यहां देखें।
HPBOSE 12th Result 2025
HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 12वीं री-इवैल्यूएशन और रीचेकिंग रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने अपनी कॉपियों की रीचेकिंग के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना अपडेटेड रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं।
जरूरी निर्देश
बोर्ड ने बताया है कि जिन छात्रों के अंक संशोधित हुए हैं, उन्हें पहले जारी की गई मार्कशीट लौटानी होगी। केवल पुरानी मार्कशीट जमा करने के बाद ही छात्रों को नई, अपडेटेड सर्टिफिकेट दी जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने 15 दिनों की डेडलाइन तय की है। समय सीमा का पालन नहीं करने पर अपडेटेड दस्तावेज मिलने में देरी हो सकती है, जो कॉलेज एडमिशन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जरूरी है।
HPBOSE ने पहली बार 12वीं का रिजल्ट 17 मई 2025 को जारी किया था, लेकिन अंग्रेजी पेपर में मार्क्स कंपाइलेशन एरर के कारण बोर्ड ने 21 मई को नया रिजल्ट घोषित किया। नए आंकड़ों के अनुसार कुल पास प्रतिशत 88.64% रहा। कुल 86,373 छात्रों में से 76,315 पास, 3,838 कम्पार्टमेंट में और 5,868 फेल घोषित हुए।
रिजल्ट ऐसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- लिंक “HPBOSE 12th Revaluation & Rechecking Result 2025” पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर रोल नंबर दर्ज करें।
- सबमिट करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।