HPBOSE 12th Result: क्या आज आएगा हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट? रोल नंबर रखें तैयार, यहां जानें ताजा अपडेट

HPBOSE 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) बहुत जल्द कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है।

Updated On 2025-05-16 13:10:00 IST

RBSE 10th, 12th Results 2025

HPBOSE 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) बहुत जल्द कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले एक-दो दिनों में तारीख सामने आ सकती है।

ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें, ताकि जैसे ही रिजल्ट जारी हो, तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक किया जा सके।

HPBOSE हर साल लाखों छात्रों के लिए 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है और रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है, इसलिए छात्रों को सतर्क रहने की जरूरत है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सिर्फ अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और कुछ ही पलों में स्क्रीन पर उनका स्कोरकार्ड दिख जाएगा।

पिछली बार का ट्रेंड:
पिछले साल भी HPBOSE ने मई के महीने में ही 12वीं का परिणाम जारी किया था, जिसमें पास प्रतिशत उम्मीद से बेहतर रहा था। इस बार भी छात्रों और अभिभावकों को अच्छे नतीजों की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News