DTE Maharashtra CAP Round 4 Result 2025: सीएपी राउंड 4 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
महाराष्ट्र के तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) ने पोस्ट-SSC डिप्लोमा एडमिशन 2025 के लिए CAP राउंड 4 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
up-sanchalak-pracharya-exam-date
DTE Maharashtra CAP Round 4 Result 2025: महाराष्ट्र के तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) ने पोस्ट-SSC डिप्लोमा एडमिशन 2025 के लिए CAP राउंड 4 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने Application ID और जन्मतिथि की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार poly25.dtemaharashtra.gov.in पर चेक कर सकमहाराष्ट्र के तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) ने पोस्ट-SSC डिप्लोमा एडमिशन 2025 के लिए CAP राउंड 4 का रिजल्ट जारी कर दिया है।ते हैं।
सीट मिलने पर क्या करना है?
जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें 2 विकल्प दिए गए हैं
- Freeze (सीट को फिक्स करना): यदि आप उसी कॉलेज और ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं।
- Float (सीट को होल्ड पर रखना): यदि आप अगली राउंड की बेहतर सीट का इंतजार करना चाहते हैं।
सीट स्वीकार करने और कॉलेज रिपोर्ट करने की तारीखें:
6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक।
किन कोर्सेस में होता है एडमिशन?
CAP प्रक्रिया के जरिए महाराष्ट्र में पोस्ट-SSC डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन होता है, जैसे:
- सिविल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
ऐसे चेक करें DTE Maharashtra CAP Round 4 Result 2025
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं — poly25.dtemaharashtra.gov.in/diploma25
स्टेप 2: होमपेज पर “Provisional Allotment of CAP Round-IV” लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Application ID और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें — आपकी CAP राउंड 4 सीट अलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी
रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें, भविष्य के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में काम आएगा।