UGC NET 2025: रजिस्ट्रेशन शुरू, csirnet.nta.nic.in पर करें आवेदन
CSIR UGC NET December 2025: एनटीए ने CSIR-UGC NET दिसंबर 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। यहां जानें महत्वपूर्ण तिथियां, फीस और आवेदन प्रक्रिया।
CSIR UGC NET December Registration starts
CSIR NET December 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET दिसंबर 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) देना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
- आवेदन: शुरू
- आवेदन की अंतिम तिथि: जल्द ही अधिसूचना में दी जाएगी
- परीक्षा तिथि: CBT मोड में दो शिफ्ट (सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे)
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी।, जो दो शिफ्ट में - पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी ।
पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में चुनी गई भाषा के अनुसार ही उत्तर देंगे। किसी भी स्थिति में अंग्रेजी वर्जन को अंतिम माना जाएगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- जनरल: ₹1150
- EWS/OBC (NCL): ₹600
- SC/ST/PwD/थर्ड जेंडर: ₹300 भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर 'Joint CSIR UGC-NET 2025 Registration' लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें।
- आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद पुष्टि पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
क्यों होती है यह परीक्षा (Purpose of Exam)
यह परीक्षा
यह परीक्षा भारतीय नागरिकों की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है:
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)
- असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति
- असिस्टेंट प्रोफेसर + पीएचडी एडमिशन
- केवल पीएचडी प्रवेश
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी और पात्रता मानदंड के लिए आधिकारिक सूचना बुलेटिन देखें।