ICSI CS June Result 2025: प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट कल होगा घोषित; ऐसे कर सकेंगे चेक

ICSI ने स्पष्ट किया है कि प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा की मार्कशीट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी।

Updated On 2025-08-24 11:26:00 IST

RRB NTPC CBT-1 Result 2025

ICSI CS June Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) CS प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट जारी करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। रिजल्ट 25 अगस्त जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने 17 अंकों के रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।

रिजल्ट के साथ पास प्रतिशत और टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी। ICSI ने स्पष्ट किया है कि प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा की मार्कशीट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी। रिजल्ट आने के बाद प्रोफेशनल प्रोग्राम के परीक्षार्थियों को अंक विवरण सीधे उनके पंजीकृत पते पर भेजा जाएगा।

एग्जाम टाइम

बता दें, आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा 2025 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्रोफेशनल प्रोग्राम (पाठ्यक्रम 2017 और पाठ्यक्रम 2022) की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से होगी, जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पाठ्यक्रम 2022) की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से आयोजित की जाएगी।

इस दिन हुई थी परीक्षा

सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा 1 से 8 जून तक और प्रोफेशनल परीक्षा 1 से 10 जून तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% तथा कुल मिलाकर 50% अंक हासिल करना आवश्यक है। वहीं, दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षाएं 22 से 29 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी और इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी।

रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए लिंक "ICSI CS June 2025 Result" पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन पेज पर अपना 17 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।
  5. रिजल्ट को ध्यान से देखें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
Tags:    

Similar News