CISCE Date Sheet 2026: 10वीं- 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी, फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
बोर्ड के अनुसार, ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि ISC कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से आयोजित की जाएंगी। डेटशीट जारी होने के बाद छात्र अब अपनी तैयारी को सही दिशा में प्लान कर सकते हैं और विषय अनुसार अध्ययन रणनीति बना सकते हैं।
CISCE Date Sheet 2026
CISCE Date Sheet 2026: CISCE बोर्ड ने कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) की बोर्ड परीक्षा 2026 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने पुष्टि की है कि आगामी बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से 6 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही लाखों छात्रों का इंतज़ार खत्म हो गया है।
बोर्ड के अनुसार, ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि ISC कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से आयोजित की जाएंगी। डेटशीट जारी होने के बाद छात्र अब अपनी तैयारी को सही दिशा में प्लान कर सकते हैं और विषय अनुसार अध्ययन रणनीति बना सकते हैं।
CISCE ने कहा है कि परीक्षा शेड्यूल को इस तरह तैयार किया गया है कि छात्रों को विषयों के बीच पर्याप्त समय मिल सके। बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगा। छात्रों को आधिकारिक नोटिस के अनुसार समय से पहले अपने केंद्र, निर्देश और परीक्षा नियमों की जानकारी चेक करने की सलाह दी गई है।