CBSE 12th Board Exam 2026 Date Sheet: सीबीएसई ने जारी किया अस्थायी टाइमटेबल, यहां देखें शेड्यूल

बोर्ड ने यह भी बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा खत्म होने के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और इसे 12 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Updated On 2025-09-25 12:31:00 IST

CBSE 12 Board Exam 2026

CBSE 12 Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का अस्थायी टाइमटेबल जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, इस बार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in

पर यह डेटशीट उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं यहां भी पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

इस बार कितने छात्र होंगे शामिल?

सीबीएसई के मुताबिक, कक्षा 10वीं से 12वीं तक करीब 45 लाख छात्र-छात्राएं इस साल बोर्ड परीक्षा देंगे। परीक्षाएं कुल 204 विषयों में आयोजित की जाएंगी।

  1. कक्षा 10वीं की परीक्षा (फेज-1): 17 फरवरी से 9 मार्च 2026
  2. कक्षा 10वीं की परीक्षा (फेज-2): 15 मई से 1 जून 2026

मूल्यांकन प्रक्रिया

बोर्ड ने यह भी बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा खत्म होने के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और इसे 12 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों की 75% उपस्थिति और आंतरिक मूल्यांकन अंक होना अनिवार्य है।

CBSE 12th Date Sheet 2026 (मुख्य विषय)

  1. 17 फरवरी 2026 (पहला दिन): बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी व हिंदी)
  2. 9 अप्रैल 2026 (आखिरी दिन): संस्कृत (कोर), मल्टीमीडिया, डाटा साइंस

छात्र अपनी तैयारी को ध्यान में रखते हुए इस टेंटेटिव टाइमटेबल को फाइनल मानकर पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा अंतिम डेटशीट जारी होने तक इसमें छोटे बदलाव संभव हैं।

Tags:    

Similar News