BBOSE 12th Revised Exam Date: बिहार बोर्ड ने बदली 12वीं परीक्षा की तारीखें, देखें नया शेड्यूल

BBOSE 12th Exam Date 2024: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड ने 12वीं थ्योरी परीक्षा की नई तिथियां जारी की हैं। जानें कौन-कौन से विषयों की परीक्षाएं बदलीं और नया शेड्यूल।

Updated On 2025-08-26 11:59:00 IST

BBOSE 12th Revised Exam Date

BBOSE 12th Revised Exam Date : बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने दिसंबर 2024 परीक्षा चक्र के तहत होने वाली कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाओं में बदलाव किया है। पहले ये परीक्षाएं 26 अगस्त से 9 सितंबर 2024 तक आयोजित होनी थीं, लेकिन अब अपरिहार्य कारणों से तिथियों में बदलाव किया गया है। बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया है कि अब ये परीक्षाएं अगले महीने नए शेड्यूल के अनुसार ली जाएंगी।

कौन-कौन से विषयों की तिथियां बदलीं?

संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक, गणित (कोड 310) और रसायन विज्ञान (कोड 312) की परीक्षा पहली और दूसरी पाली में होगी। वहीं व्यवसाय अध्ययन (कोड 318), शिक्षाशास्त्र (कोड 324) और दर्शनशास्त्र (कोड 325) की परीक्षाएं भी नई तिथि पर आयोजित होंगी।

परीक्षा का समय वही रहेगा

  1. पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
  2. दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक

स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे BBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा संशोधित टाइम टेबल जरूर चेक करें और उसी के अनुसार तैयारी करें।

Tags:    

Similar News