AYUSH NEET UG Counselling 2025: राउंड-2 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल!
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी।
AYUSH NEET UG Counselling 2025
AYUSH NEET UG Counselling 2025 Round 2: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने AYUSH NEET UG Counselling 2025 के लिए राउंड-2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आज, 17 सितंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। ध्यान रहे कि तय तारीख के बाद कोई नया रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
AYUSH NEET UG Counselling 2025 Round 2: महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू: 17 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 सितंबर 2025
चॉइस फिलिंग: 18 से 22 सितंबर 2025
चॉइस लॉकिंग: 22 सितंबर (दोपहर 2 बजे से रात 11:55 बजे तक)
सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया: 23 – 24 सितंबर 2025
रिजल्ट जारी: 25 सितंबर 2025
कॉलेज रिपोर्टिंग: 26 सितंबर – 3 अक्टूबर 2025
जॉइन किए गए उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन: 4 – 5 अक्टूबर 2025
आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले aaccc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “AYUSH NEET UG Counselling 2025 Round 2” लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर खुद को रजिस्टर करें।
- आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसकी कॉपी सुरक्षित रखें।