AKTU UPTAC BTech Counselling 2025: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने UPTAC BTech काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-08-05 15:29:00 IST
AKTU UPTAC BTech Counselling 2025
UPTAC Counselling 2025: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने UPTAC BTech काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन्होंने काउंसलिंग में भाग लिया था, वे अब uptac.admissions.nic.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
सीट एक्सेप्टेंस फीस
- SC/ST वर्ग के लिए: ₹12,000
- General/OBC वर्ग के लिए: ₹20,000
- यह फीस 7 अगस्त 2025 तक जमा करनी होगी। समय पर भुगतान न करने पर उम्मीदवार को आगे की सभी काउंसलिंग राउंड्स से डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।
Freeze या Float विकल्प का चुनाव
Freeze करें: अगर आप अलॉट की गई सीट से संतुष्ट हैं और काउंसलिंग छोड़ना चाहते हैं।
Float करें: अगर आप मौजूदा सीट को बनाए रखना चाहते हैं लेकिन आगे की राउंड्स में बेहतर विकल्प की उम्मीद रखते हैं।
फिजिकल रिपोर्टिंग जरूरी
जिन उम्मीदवारों ने Freeze का विकल्प चुना है, उन्हें आवंटित कॉलेज में जाकर फिजिकली रिपोर्ट करना होगा ताकि एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जा सके।
रिजल्ट ऐसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “UPTAC BTech Round 1 Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें।
- नई पेज पर अपना JEE Main 2025 एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें।
- आपकी सीट अलॉटमेंट जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी।
- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सेव करें।