AIBE 20 Notification 2025: कब जारी होगी अधिसूचना? जानें रजिस्ट्रेशन डेट और एग्जाम शेड्यूल अपडेट

AIBE 20 Notification 2025 जल्द ही जारी होगी। जानें कब आएगा नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन डेट, परीक्षा पैटर्न और लेटेस्ट अपडेट।

Updated On 2025-09-21 16:06:00 IST

AIBE 20 Admit card 2025

AIBE 20 Notification 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) बहुत जल्द ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 20) की आधिकारिक अधिसूचना जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोटिफिकेशन अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते तक जारी हो सकता है। इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर पाएंगे।

दिसंबर 2025 में होगी परीक्षा

AIBE 20 परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में संभावित है। इस परीक्षा के जरिए वकीलों को प्रैक्टिस करने के लिए अनिवार्य सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (CoP) जारी किया जाता है। आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, परीक्षा पैटर्न और पात्रता से जुड़ी पूरी जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com

पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उपलब्ध होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक पोर्टल चेक करते रहें और जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें। नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की अंतिम तिथि और एडमिट कार्ड डाउनलोड से जुड़ी जानकारी भी सामने आ जाएगी।

Tags:    

Similar News