AIBE 20 Exam 2025: बार काउंसिल कब जारी करेगा एआईबीई 20 एग्जाम का नोटिफिकेशन, जानें ताजा अपडेट
AIBE 20 का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। लाखों उम्मीदवार इसका इंतजार कर रहे हैं।
AIBE 20 Admit card 2025
AIBE 20 Exam 2025: अगर आपने लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली है और भारत में वकालत शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए AIBE 20 (XX) Exam 2025 देना आवश्यक है। यह परीक्षा Bar Council of India (BCI) द्वारा कराई जाती है और इसे पास करने वालों को Certificate of Practice (CoP) जारी किया जाता है।
AIBE 20 का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। लाखों उम्मीदवार इसका इंतजार कर रहे हैं क्योंकि नोटिफिकेशन में रजिस्ट्रेशन डेट, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि और CoP से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी।
AIBE 20 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
जो उम्मीदवार भारत के किसी भी राज्य बार काउंसिल में रजिस्टर हैं, वे AIBE XX (20) के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा पास करना भारत में विधिवत वकालत शुरू करने के लिए अनिवार्य है।
AIBE 20 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन शुल्क की जानकारी
- परीक्षा की तिथि (AIBE 20 Exam Date)
- Certificate of Practice (CoP) से संबंधित दिशानिर्देश
AIBE 20 के लिए क्यों जरूरी है पास होना?
सिर्फ वही उम्मीदवार जिनके पास AIBE का CoP होगा, भारत में वकालत करने के योग्य होंगे। इस सर्टिफिकेट के बिना किसी भी अदालत में पेश नहीं हुआ जा सकता।