AIBE 20 Answer Key 2025: एआईबीई 20 की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने AIBE 20 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। BCI ने आपत्ति दर्ज कराने की विंडो भी खोल दी है, जो 3 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक सक्रिय रहेगी।
AIBE 20 Answer Key 2025: अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने AIBE 20 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षार्थी अब आधिकारिक वेबसाइट-allindiabarexamination.com पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इससे उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अनुमान भी लगा सकेंगे।
आपत्ति दर्ज कराने की तारीख
BCI ने आपत्ति दर्ज कराने की विंडो भी खोल दी है, जो 3 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक सक्रिय रहेगी। यदि किसी प्रश्न या विकल्प में गलती लगती है, तो उम्मीदवार ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। सभी आपत्तियों की जांच के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
कब हुई थी परीक्षा?
20वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा 30 नवंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक एक ही पाली में संपन्न हुई।
AIBE 20 Answer Key ऐसे डाउनलोड करें
उत्तर कुंजी देखने और डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें:
- आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
- होमपेज पर “AIBE 20 Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी परीक्षा सेट (A/B/C/D) के अनुसार उत्तर कुंजी चुनें।
- आंसर की डाउनलोड करें।
- भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।