AIAPGET 2025: आयुष पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन जारी, ऐसे करें चेक

आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने AIAPGET 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है।

Updated On 2025-11-07 15:10:00 IST

नई दिल्ली। आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने AIAPGET 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर अपने सीट आवंटन की स्थिति देख सकते हैं और परिणाम की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इस राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें 14 नवंबर 2025 तक अपने संबंधित कॉलेजों में रिपोर्टिंग कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

राउंड 3 में अपग्रेड उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

AACCC ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों की सीटें राउंड 1 या 2 से अपग्रेड हुई हैं, उन्हें नई सीट को स्वीकार कर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार रिपोर्टिंग नहीं करता है, तो वह आगे के काउंसलिंग राउंड्स से अयोग्य घोषित हो जाएगा और उसकी सुरक्षा राशि (Security Deposit) जब्त कर ली जाएगी।

AIAPGET 2025 काउंसलिंग का अगला शेड्यूल

काउंसलिंग के संशोधित टाइमटेबल के अनुसार-

स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट मैट्रिक्स: 17 या 18 नवंबर 2025 को जारी

स्ट्रे राउंड रजिस्ट्रेशन: 19 नवंबर से शुरू

स्ट्रे राउंड रिजल्ट: 26 नवंबर 2025

कॉलेज रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 4 दिसंबर 2025

स्पेशल राउंड: 8 और 9 दिसंबर 2025

स्पेशल राउंड रिजल्ट: 10 दिसंबर 2025

स्पेशल राउंड रिपोर्टिंग डेडलाइन: 17 दिसंबर 2025

राउंड 2 में आई थी तकनीकी अड़चन

इससे पहले AACCC ने बताया था कि कुछ संस्थानों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया में नियमों का पालन न करने के कारण राउंड 2 आवंटन परिणाम अस्थायी रूप से रोक दिए गए थे। संशोधित राउंड 2 परिणाम 14 अक्टूबर 2025 को जारी किए गए थे।

Tags:    

Similar News