OpenAI: दिल्ली में खुलेगा ChatGPT का पहला ऑफिस, जानें कब से शुरू हो जाएगा काम

OpenAI Office in India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बड़ी कंपनी ओपनएआई इस साल के आखिर तक दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोल रही। ये फैसला कंपनी ने भारत में एआई टूल्स के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए किया है।

Updated On 2025-08-22 14:04:00 IST

OpenAI Office in India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करने वाली कंपनी ओपनएआई ने भारत में अपनी लोकल यूनिट खोल ली है और इस साल के अंत में दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोल देगी। ChatGPT की पेरेंट कंपनी ओपनएआई ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। भारत, अमेरिका के बाद चैटजीपीटी के लिए सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है।

कंपनी ने बताया कि उन्होंने इंडिया में अपनी एक ऑफिशियल यूनिट बना ली है और अब वो लोकल स्तर पर एक टीम भी तैयार कर रहे। इसका मकसद भारत सरकार के इंडिया-एआई मिशन को मजबूती देना है और भारत के लिए AI प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करना है।

दिल्ली में ओपनआई का ऑफिस खुलेगा

OpenAI के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने एक बयान में कहा, 'भारत में AI के लिए उत्साह और मौके अविश्वसनीय हैं। भारत में वैश्विक एआई लीडर बनने के सभी गुण मौजूद हैं- अद्भुत तकनीकी प्रतिभा, विश्वस्तरीय डेवलपर इकोसिस्टम और भारत के AI मिशन के जरिए सरकार का पूरा सपोर्ट।'

उन्होंने आगे कहा, 'अपना पहला कार्यालय खोलना और एक स्थानीय टीम बनाना, देश भर में उन्नत एआई को और अधिक सुलभ बनाने और भारत के लिए, और भारत के साथ एआई का निर्माण करने की हमारे संकल्प की दिशा में पहला कदम है।'

OpenAI के मुताबिक

  • यूजर्स के हिसाब से भारत ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले बाज़ारों में से एक है।
  • भारत में ChatGPTके वीकली एक्टिव यूजर्स की संख्या पिछले एक साल में चार गुना हो गई है।
  • OpenAI प्लेटफ़ॉर्म पर भारत दुनिया के शीर्ष 5 डेवलपर बाज़ारों में से एक है।
  • दुनिया भर में ChatGPT पर सबसे ज़्यादा छात्र भारत में ही हैं।

ओपनएआई ने अभी तक नई दिल्ली में अपने ऑफिस के लिए जगह तय नहीं की है लेकिन उसने भारत में एक ऑफिशियल यूनिट स्थापित कर ली है और एक लोकल टीम की हायरिंग शुरू कर दी है। यह टीम स्थानीय साझेदारों, सरकारों, डेवलपर्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के साथ संबंधों को मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

OpenAI की भारत में एंट्री की योजना भारतीयों के लिए तैयार की गई ChatGPT मेंबरशिप प्लान के मुताबिक है। कंपनी भारत में AI को तेज़ी से अपनाने के लिए सरकार के साथ भी काम कर रही है।

ChatGPT Go: यूनिफाइड UPI के साथ 399 रुपये प्रति माह की भारत-विशिष्ट सदस्यता योजना।

OpenAI एकेडमी: भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझेदारी में राष्ट्रव्यापी AI लिटरेसी प्रोग्राम।

उन्नत भारतीय भाषा समर्थन: ChatGPT का हाल ही में लॉन्च किया गया GPT-5 मॉडल भारतीय भाषा क्षमताओं का परीक्षण करने वाले बेंचमार्क में अच्छी प्रगति दिखाता है।

स्टडी मोड: इस मोड में, ChatGPT यूजर्स को बेहतर सीखने और समझ को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत प्रतिक्रियाएं, इंटरैक्टिव सवाल और स्टेप बाय स्टेप निर्देश के जरिए सीखने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है।

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बयान में कहा, 'भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का ओपनएआई का निर्णय डिजिटल नवाचार और एआई अपनाने में देश के बढ़ते नेतृत्व को दिखाता है। इंडियाएआई मिशन के तहत, हम विश्वसनीय और समावेशी एआई के लिए एक इकोसिस्टम बना रहे हैं, और हम एआई के लाभों को हर नागरिक तक पहुंचाने के इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में ओपनएआई की साझेदारी का स्वागत करते हैं।'

ओपनएआई इस महीने के अंत में भारत में अपना पहला एजुकेशन समिट और इस साल के अंत में भारत में अपना पहला डेवलपर डे आयोजित करेगा। इसके अलावा, ओपनएआई भारत में अपनी टीम बनाने के लिए भर्तियां कर रहा है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News