Silver Crash: चांदी में बड़ी गिरावट से हिला हिंदुस्तान जिंक, शेयर 12% टूटा, सिल्वर ईटीएफ 20 फीसदी तक गिरे
Silver Crash: चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बाद तेज गिरावट आई। सिल्वर गिरते ही हिंदुस्तान जिंक का शेयर 12% से ज्यादा टूट गया।
चांदी की कीमतों में भारी गिरावट के कारण हिंदुस्तान जिंक के शेयर 12 फीसदी टूट गए।
Silver Crash: वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतों में आई तेज गिरावट का असर शुक्रवार को सीधे शेयर बाजार पर दिखा। देश की सबसे बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूट गए। तेज गिरावट के साथ शेयर दोपहर के कारोबार में करीब 625 रुपये के स्तर तक फिसल गया।
दरअसल, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतों में जोरदार करेक्शन आया। कॉमैक्स पर सिल्वर की कीमत 8 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 104.37 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही चांदी ने 119.51 डॉलर प्रति औंस का नया लाइफटाइम हाई बनाया था।
एमसीएक्स पर सिल्वर 15 फीसदी तक गिरा
घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में भी सिल्वर फ्यूचर्स में भारी बिकवाली दिखी। मार्च एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट 15 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 339,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। इससे एक दिन पहले यही कॉन्ट्रैक्ट 439337 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। यानी सिर्फ एक सेशन में कीमतें 12 प्रतिशत से ज्यादा फिसल गईं। मई और जुलाई एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट भी करीब 12 प्रतिशत से अधिक टूटे।
नए फेड चेयरमैन को लेकर आशंका
विशेषज्ञों के मुताबिक, यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व को लेकर बढ़ती अटकलों के कारण आई है। खबरें हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द नए फेड चेयर का नाम घोषित कर सकते हैं और बाजार को आशंका है कि नया चेयर ज्यादा सख्त रुख वाला हो सकता। इससे डॉलर मजबूत हुआ है और कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा है। एनालिस्ट टिम वाटरर के अनुसार, डॉलर में रिकवरी, ओवरबॉट हालात और कम नरम रुख वाले फेड चेयर की संभावना ने सोना-चांदी दोनों की कीमतों को नीचे धकेला है।
सिल्वर ईटीएफ भी 20 फीसदी तक टूटे
सिल्वर की इस गिरावट का असर ईटीएफ पर भी दिखा। एक्सिस सिल्वर ईटीएफ करीब 12 प्रतिशत गिरा जबकि मोतीलाल ओसवाल सिल्वर ईटीएफ 11 प्रतिशत टूटा। मिराई, कोटक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, निपॉन इंडिया जैसे ज्यादातर सिल्वर ईटीएफ में 10 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई।
हिंदुस्तान जिंक भारत में 99.9% शुद्ध रिफाइंड सिल्वर बनाती है इसलिए चांदी की कीमतों में गिरावट का सीधा असर इसके शेयर पर पड़ा। हालांकि, लंबी अवधि में देखें तो शेयर ने 6 महीने में 48% और पांच साल में करीब 133% रिटर्न दिया है।
(प्रियंका कुमारी)