Sun Pharma Q3 Results: सन फार्मा को 3368 करोड़ का नेट प्रॉफिट, निवेशकों के लिए डिविडेंड का किया ऐलान
Sun Pharma Q3 Results: सन फार्मा का तीसरे क्वार्टर का मुनाफा 16 फीसदी बढ़कर 3368 करोड़ रुपये पहुंचा है। कंपनी ने FY26 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
Sun Pharma Q3 Results
Sun Pharma Q3 Results: देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के नतीजों में दमदार प्रदर्शन दिखाया। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़ा और साथ ही निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया गया। बेहतर ऑपरेशनल प्रदर्शन और मजबूत बिक्री के दम पर कंपनी ने बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया।
सन फार्मा ने तीसरे क्वार्टर में 3368.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2903 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने FY26 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2026 तय की गई और भुगतान 16 फरवरी 2026 या उससे पहले किया जाएगा।
कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय भी मजबूत रही। रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.5 फीसदी बढ़कर 15520.5 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो बाजार के अनुमान 14874.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है। तिमाही के दौरान कुल बिक्री 15469.1 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 15.1 फीसदी ज्यादा है।
ऑपरेटिंग लेवल पर भी कंपनी ने जोरदार प्रदर्शन किया। EBITDA 23.4 फीसदी 4984.4 करोड़ रुपये रहा जबकि बाजार का अनुमान 4285 करोड़ रुपये का था। ऑपरेटिंग मार्जिन भी बढ़कर 31.9 फीसदी हो गया, जो पिछले साल 29.3 फीसदी था। यह आंकड़ा भी विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर रहा। हालांकि, कंपनी ने इस तिमाही में 489.4 करोड़ रुपये के एक्सेप्शनल आइटम भी दिखाए हैं, जो मुख्य रूप से नए लेबर कोड लागू होने से जुड़े खर्चों के कारण हैं।
इनोवेशन से जुड़े बिजनेस में भी कंपनी को अच्छा फायदा मिला। ग्लोबल इनोवेटिव मेडिसिन्स बिजनेस से तिमाही में 423 मिलियन डॉलर की बिक्री हुई, जिसमें 55 मिलियन डॉलर का माइलस्टोन पेमेंट शामिल है। इसे हटाकर देखें तो भी इस सेगमेंट में सालाना 13.2 फीसदी की ग्रोथ रही और यह कुल बिक्री का 21.2 फीसदी हिस्सा रहा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति गणोरकर ने कहा कि भारत, इमर्जिंग मार्केट्स और ग्लोबल इनोवेटिव मेडिसिन्स बिजनेस ने ग्रोथ को लीड किया है। अमेरिका में Unloxcyt और भारत में Ilumya जैसे नए प्रोडक्ट लॉन्च से पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है।
नतीजों से पहले पिछले कारोबारी सत्र में सन फार्मा का शेयर 0.4 फीसदी बढ़कर 1595 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि बीते एक महीने में इसमें 7.3 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
(प्रियंका कुमारी)