PM Modi देंगे दिवाली पर तोहफा: टैक्स घटेगा, GST में होंगे 2 स्लैब, जानें क्या सस्ता होगा?

त्योहारी सीजन से पहले आपको बड़ी राहत मिल सकती। सितंबर-अक्तूबर के महीने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में 2 टेक्स स्लैब को मंजूरी मिल सकती है। इससे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले काफी सामान सस्ते हो जाएंगे और लोगों की बचत बढ़ेगी।

Updated On 2025-08-15 20:08:00 IST

पीएम मोदी ने जीएसटी स्लैब में बदलाव का ऐलान किया। 

PM Modi GST Reform: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स य़ानी जीएसटी को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिवाली पर हम लोगों को बड़ी राहत देने जा रहे। इसकी शुरुआत जीएसटी रिफॉर्म से होगी। ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार ने काउंसिल को जीएसटी में दो स्लैब का प्रस्ताव दिया है।

पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्र सरकार ने जीएसटी ढांचे के तहत रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान और 28% टैक्स स्लैब के तहत आने वाले सामान पर कुछ छूट और कर में कटौती के साथ नई दरें प्रस्तावित की हैं। यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान दिवाली तक जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा के ऐलान के कुछ घंटे बाद आया है।

लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी में सुधार का समय आ गया है, जिसके जुलाई 2017 में लागू होने के 8 साल पूरे हो गए हैं, जिसमें कई प्रत्यक्ष कर और स्थानीय शुल्क शामिल हैं।

नए जीएसटी के तहत बदलाव की संभावना

दो नई दरें: न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार ने संशोधित जीएसटी व्यवस्था के तहत दो दरें, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत, प्रस्तावित की हैं। इस बीच, लग्जरी आयटम्स पर 40 फीसदी की विशेष दर लगाए जाने की संभावना है।

12% से 5% तक बदलाव: सरकारी सूत्रों के हवाले से, समाचार एजेंसी ने बताया कि वर्तमान में 12% जीएसटी टैक्स स्लैब में आने वाला 99 फीसदी सामान को नई व्यवस्था के तहत 5 फीसदी के स्लैब में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

28% से 18% तक बदलाव: इसके अलावा, 28% स्लैब में आने वाले करीब 90 फीसदी टैक्स योग्य सामान को 18 फीसदी के स्लैब में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस नए जीएसटी कदम से, केंद्र कथित तौर पर उपभोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद कर रहा, जिससे दरों को युक्तिसंगत बनाने से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान पर 5%: पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नई जीएसटी व्यवस्था के तहत रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान और आम आदमी से जुड़ी दूसरे सामान पर 5 प्रतिशत टैक्स लगने की संभावना है।

तंबाकू उत्पाद कर: नई व्यवस्था के तहत तंबाकू उत्पादों पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा, जिससे कुल कराधान वर्तमान 88 प्रतिशत पर ही बना रहेगा।

डीज़ल, पेट्रोल जीएसटी से बाहर: पेट्रोलियम उत्पाद नए ढांचे के तहत भी जीएसटी व्यवस्था से बाहर रहेंगे।

जीएसटी पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा

स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार दिवाली तक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू करेगी, और उन्होंने बताया कि इस बारे में राज्यों के साथ चर्चा हो चुकी है।

उन्होंने कहा, 'हमने राज्यों के साथ बात की है और दिवाली तक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू करेंगे, जो नागरिकों के लिए दिवाली का तोहफा होगा। आम आदमी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं पर टैक्स में भारी कमी आएगी। हमारे msme को इससे काफी फायदा होगा। दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।'

राज्यों के वित्त मंत्रियों सहित एक मंत्री समूह (जीओएम) पहले से ही दरों को युक्तिसंगत बनाने और जीएसटी स्लैब में कटौती पर काम कर रहा।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 21वीं सदी के लिए समयबद्ध तरीके से सभी जरूरी जीएसटी सुधारों की सिफारिश करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करते हुए एक समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले और किफायती उत्पादों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News