Milk Price Hike: मदर डेयरी और वेरका के बाद अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी; देखें नई रेट लिस्ट

मदर डेयरी और वेरका के बाद अमूल दूध की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। गुजरात में आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध 34 रुपए और 'शक्ति' संस्करण 31 रुपए में मिल रहा है।  

Updated On 2025-05-01 09:56:00 IST
Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी और बेरका के बाद अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी।

Amul Milk Price List: मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने बुधवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है। बताया कि 1 मई (गुरुवार) से अमूल दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई जा रही हैं।  

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के मुताबिक, 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। जो कि औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।

अमूल दूध की नई कीमतें 

अमूल गोल्ड 34 रुपए, अमूल शक्ति 31 रुपए
गुजरात के आणंद स्थित महासंघ अमूल ब्रांड के अन्य डेयरी उत्पादों पर भी दूध की कीमतों का असर पड़ेगा। मूल्य वृद्धि के बाद गुजरात में आधा लीटर (500 मिलीलीटर) अमूल गोल्ड दूध का पाउच 34 रुपए में मिलेगा। जबकि 500 ​​मिलीलीटर का 'शक्ति' संस्करण का पाउच 31 रुपए में उपलब्ध होगा। 

Similar News