Share Market Crash: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 666 अंक टूटा; निफ्टी 25,700 के नीचे फिसला
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर करी 2:40 बजे तक सेंसेक्स 666.49 अंक टूटकर 83,514 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 223 अंक गिरकर 25,653 पर कारोबार कर रहा है। जानिए बाजार गिरने की बड़ी वजहें।
Share Market Today, 9 January
Share Market Today, 9 January: भारतीय शेयर बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक भारी दबाव में नजर आए। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते बाजार लाल निशान में फिसल गया।
निफ्टी 25,700 के नीचे, सेंसेक्स 666 अंक टूटा
कारोबार के दौरान (दोपहर 2:40 के करीब) निफ्टी 223.15 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 25,653.70 पर आ गया। वहीं, सेंसेक्स 666.49 अंक या 0.79 फीसदी टूटकर 83,514.47 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। यह गिरावट बाजार में बढ़ते दबाव और मुनाफावसूली को दर्शाती है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी असर
मुख्य सूचकांकों के साथ-साथ व्यापक बाजार भी कमजोरी की चपेट में रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का माहौल बना रहा, जिससे खुदरा निवेशकों की चिंता और बढ़ गई।
वैश्विक संकेतों से बढ़ा दबाव
अमेरिका से जुड़े आर्थिक आंकड़ों और संभावित नीतिगत फैसलों को लेकर निवेशक फिलहाल सतर्क नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिले-जुले रुख और वैश्विक अनिश्चितताओं का असर घरेलू शेयर बाजार पर साफ तौर पर दिखाई दिया।
आगे बाजार की चाल पर टिकी नजर
अब निवेशकों की नजर आने वाले दिनों में वैश्विक बाजारों की दिशा, आर्थिक आंकड़ों और संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों पर टिकी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है और निवेशकों को सतर्क रणनीति अपनाने की जरूरत है।