Father's Day 2025: कार्ड या फूल नहीं! फादर्स डे पर पापा को दें ये 4 फाइनेंशियल प्लानिंग गिफ्ट, जो सालों तक काम आए
कार्ड या फूल नहीं, इस फादर्स डे पर पापा को दें ऐसा फाइनेंशियल गिफ्ट जो सिर्फ एक दिन नहीं, सालों तक उनके काम आए। एक ऐसा तोहफा जो प्यार के साथ उनके भविष्य की भी प्लानिंग करे।
Father's Day 2025
Father's Day 2025: कल यानी 15 जून को फादर्स डे (Father's Day 2025) है। हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाने वाला यह दिन सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि अपने पिता के प्रति आभार जताने का एक खास मौका होता है। बचपन से लेकर अब तक हमारी जिंदगी को संवारने वाले पिता को अक्सर हम एक ग्रीटिंग कार्ड, फूल या कोई छोटा सा गिफ्ट देकर खुश करने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या वाकई इतने बड़े योगदान के लिए ये काफी है?
इस फादर्स डे पर क्यों न उन्हें कुछ ऐसा दिया जाए जो सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि आने वाले सालों में उनका साथ भी निभाए? एक ऐसा तोहफा जो उनके रिटायरमेंट को सुरक्षित, और बढ़ती उम्र में उनके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता की गारंटी बने। तो इस बार फूल नहीं, भावनाओं से जुड़ा एक समझदार फाइनेंशियल प्लानिंग गिफ्ट दें, जो रिटायरमेंट के बाद भी पापा की जिंदगी को बैलेंस रखें और सालों तक उनके काम आए।
1. हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance): पापा की सेहत की सुरक्षा के लिए सबसे ज़रूरी तोहफा
भारत में हर साल इलाज का खर्च तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर पापा की उम्र 50 से 70 साल के बीच है, तो उनके लिए एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसा प्लान चुनें जो पुरानी बीमारियों को भी कवर करे और हॉस्पिटल में भर्ती या छोटे इलाज (डे-केयर) पर भी खर्च दे। आजकल कई प्लान 20–25 लाख रुपये तक का कवरेज देते हैं। अगर आप मल्टी-ईयर पॉलिसी लेते हैं, तो प्रीमियम फिक्स हो जाता है और टैक्स में भी बचत मिलती है।
2. रिटायरमेंट प्लानिंग: पापा के आरामदायक कल की तैयारी आज से करें
अगर पापा की रिटायरमेंट में अभी कुछ साल बाकी हैं, तो ये सही समय है उनके लिए कोई अच्छा रिटायरमेंट प्लान लेने का। यूनिट लिंक्ड पेंशन प्लान (ULPP) जैसे विकल्प इक्विटी और डेट में निवेश करके बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। प्लान की मियाद पूरी होने पर 60% पैसा टैक्स फ्री मिल सकता है और बाकी रकम से हर महीने पेंशन मिलने की सुविधा भी होती है। यह रिटायरमेंट के बाद एक तय इनकम पाने का अच्छा और सुरक्षित तरीका है।
3. हॉस्पिटल कैश प्लान: बीमारी में भी मिले आर्थिक सहारा
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। कैंसर, हार्ट अटैक या स्ट्रोक जैसी बीमारियों के लिए क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी लेना मददगार होता है। साथ ही, हॉस्पिटल कैश राइडर जोड़कर आप अस्पताल में भर्ती रहने के हर दिन के लिए एक तय रकम पा सकते हैं, जो इलाज के खर्चों को कम करने में सहायक होगा।
4. लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट प्लान: रिटायरमेंट के बाद भी रहे आर्थिक स्थिरता
आज की औसत जिंदगी 80 साल से भी ज्यादा हो गई है, इसलिए रिटायरमेंट के बाद 20-30 साल की जिंदगी के लिए भी योजना बनाना जरूरी है। हेल्थ इंश्योरेंस के साथ-साथ बैलेंस्ड इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनाकर आप मेडिकल खर्चों और बाजार की उतार-चढ़ाव से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं। इससे पापा की सेहत और फाइनेंस दोनों सुरक्षित रहेंगे।