2024 Maruti Suzuki Swift CNG: 32.85km/kg माइलेज के साथ नई सीएनजी कार लॉन्च, कीमत ₹8.19 लाख से शुरू

Maruti Suzuki ने अपनी नई 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट S-CNG कार लॉन्च किया है। इस सीएनजी कार का माइलेज 32.85km/kg है और शुरुआती कीमत ₹8.19 लाख है।

Updated On 2024-09-12 16:50:00 IST
2024 Maruti Suzuki Swift CNG Launched.

2024 Maruti Suzuki Swift CNG: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने नई 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट S-CNG कार को लॉन्च किया है, जो ₹8.19 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह कार 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (km/kg) का बेहतरीन माइलेज देती है। कुल मिलाकर अगर आप इलेक्ट्रिक पर नहीं जाना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की यह नई कार एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। आइए इस लेटेस्ट मॉडल के सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं...

2024 Maruti Suzuki Swift CNG: वेरिएंट्स और कीमतें
कंपनी ने नई 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट S-CNG कार को तीन वेरिएंट्स में पेश की है, जिसमें VXI, VXI+ और ZXI जैसे मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमतें इस प्रकार हैं:

  • Maruti Suzuki Swift VXI CNG – ₹ 8,19,500 (एक्स-शोरूम)
  • Maruti Suzuki Swift VXI (O) CNG – ₹ 8,46,500 (एक्स-शोरूम)
  • Maruti Suzuki Swift ZXI CNG – ₹ 9,19,500 (एक्स-शोरूम)

2024 Maruti Suzuki Swift CNG: इंजन
2024 स्विफ्ट S-CNG में वही 1.2 लीटर Z-सीरीज का इंजन है, जो CNG मोड में 69.75 Hp की अधिकतम पावर और 101.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 81.6 Hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

यह भी पढ़ें: ओला ने रचा इतिहास, सालभर में बेच दिए 3 लाख EV, ऐसा करने वाली पहली कंपनी

2024 Maruti Suzuki Swift CNG: माइलेज
जहां तक माइलेज की बात है तो कंपनी दावा करती है कि स्विफ्ट S-CNG 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (km/kg) का माइलेज देती है। वहीं, पेट्रोल वर्जन में, स्विफ्ट मैनुअल ट्रांसमिशन 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: कार उद्योग में हलचल पैदा करेगी MG Windsor EV, 10 तस्वीरों में जानें क्या है खास?

2024 Maruti Suzuki Swift CNG: फीचर्स
मारुति सुजुकी ने इस 2024 Maruti Suzuki Swift CNG कार को कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम+ (ESP+), हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Similar News