Price Hike: नए साल में महंगी हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर, जानें नई कीमतें और अपडेट फीचर्स

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर एसयूवी की कीमत में अधिकतम 74 हजार रुपये तक बढ़ाए हैं। प्राइस हाइक की जानकारी कई निर्माताओं की ओर से दिसंबर 2025 में ही दी गई थी।

Updated On 2026-01-09 19:13:00 IST

टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी

Price Hike: भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Toyota की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Toyota Fortuner को भी ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी की कीमत में नए साल के शुरू में ही बढ़ोतरी कर दी गई है। इसकी कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। जानें अब इसे किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

महंगी हो गई Toyota Fortuner

टोयोटा की ओर से फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में Toyota Fortuner को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से जनवरी 2026 के शुरू में ही इस गाड़ी की कीमत को बढ़ा दिया है।

कितनी बढ़ी कीमत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से इस एसयूवी की कीमत में अधिकतम 74 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। कीमत बढ़ाने की जानकारी कई निर्माताओं की ओर से दिसंबर 2025 में ही दे दी गई थी।

बेस वेरिएंट की कितनी है कीमत

कीमत में बढ़ोतरी के बाद एसयूवी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 34.16 लाख रुपये हो गई है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत में नए साल में 51 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

टॉप वरिएंट की कितनी है कीमत

Toyota Fortuner के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत में 74 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस वेरिएंट की नई एक्‍स शोरूम कीमत 49.59 लाख रुपये हो गई है। इसके पहले इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 48.85 लाख रुपये थी।

बाकी वेरिएंट्स की कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी

निर्माता की ओर से 2.8 लीटर टर्बो डीजल मैनुअल में 2WD वेरिएंट की कीमत में करीब 52 हजार रुपये, 4WD वेरिएंट की कीमत में 57 हजार रुपये, 2.8 लीटर टर्बो डीजल ऑटोमैटिक के 2WD की कीमत में 55 हजार रुपये और 4WD वेरिएंट की कीमत में 63 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बाकी वेरिएंट्स की नई कीमत

एसयूवी के 2.8 लीटर टर्बो डीजल मैनुअल में 2WD वेरिएंट की नई एक्‍स शोरूम कीमत अब 34.80 लाख हो गई है। 4WD वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत अब 38.68 लाख रुपये 2.8 लीटर टर्बो डीजल ऑटोमैटिक के 2WD की एक्‍स शोरूम कीमत अब 36.96 लाख रुपये और 4WD वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत अब 42.37 लाख रुपये की गई है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News