Afeela SUV: सोनी-होंडा मोबिलिटी ने पेश किया Afeela SUV प्रोटोटाइप, 2028 में मिलेगी कार

सोनी ने CES 2026 में Afeela 1 सेडान को भी शोकेस किया है। Afeela 1 साल के अंत तक अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि जापान में इसके 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Updated On 2026-01-07 20:16:00 IST

सोनी-होंडा मोबिलिटी ने पेश किया Afeela SUV 

Afeela SUV: सोनी और होंडा मोटर कंपनी की जॉइंट वेंचर, सोनी होंडा मोबिलिटी (SHM) ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक ब्रांड Afeela के तहत एक नए SUV प्रोटोटाइप को पेश किया है। यह अफीला ब्रांड का दूसरा मॉडल है, जिसे फिलहाल कोई आधिकारिक नाम नहीं दिया गया है। बीते पांच वर्षों में यह दूसरी बार है जब सोनी ने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने रखा है। इससे पहले कंपनी ने CES 2022 में Vision-S 02 कॉन्सेप्ट पेश किया था। नया अफीला SUV प्रोटोटाइप डिजाइन के मामले में आगामी Afeela 1 सेडान की फिलॉसफी को फॉलो करता है और इसके 2028 तक प्रोडक्शन मॉडल बनने की उम्मीद जताई जा रही है।

डिजाइन में सादगी और प्रीमियम टच

डिजाइन के लिहाज से यह SUV, Afeela 1 के ज्यादा सिंपल और स्ट्रेटफॉरवर्ड वर्जन जैसी दिखाई देती है। इसके फ्रंट में एक क्लीन, बंद ग्रिल दी गई है, जो पीछे की ओर झुकी आयताकार हेडलाइट्स से जुड़ी है। फ्रंट बंपर का डिजाइन भी मिनिमल है, जिसके निचले हिस्से में एयर वेंट दिया गया है। साइड प्रोफाइल में सेडान जैसी साफ लाइन्स नजर आती हैं, जबकि स्लोपिंग रूफलाइन इसे कूपे-SUV जैसा स्पोर्टी लुक देती है। पीछे की ओर बूट लिप पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी मिलता है।

रियर और इंटीरियर की झलक

SUV के पिछले हिस्से में रैप-अराउंड लाइटबार स्टाइल की टेललैंप्स और सिंपल बंपर डिजाइन दिया गया है। केबिन को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सामने आई तस्वीरों में डैशबोर्ड पर ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और पीछे की सीटों के लिए एंटरटेनमेंट डिस्प्ले नजर आते हैं। यह SUV पांच सीटों वाली प्रतीत होती है।

तकनीक और संभावित फीचर्स

SHM ने तकनीकी स्पेसिफिकेशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन अनुमान है कि इसका साइज Sony Vision-S 02 कॉन्सेप्ट के करीब होगा, जिसकी लंबाई लगभग 4.9 मीटर और व्हीलबेस करीब 3 मीटर था। छत पर लगे सेंसर मॉड्यूल इसमें लेवल 2+ सेल्फ-ड्राइविंग क्षमताओं की ओर इशारा करते हैं।

Afeela 1 भी हुई शोकेस

इस SUV के साथ-साथ सोनी ने CES 2026 में Afeela 1 सेडान को भी प्रदर्शित किया है। Afeela 1 इस साल के अंत तक अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि जापान में इसके 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News