EV Charging Tips: छोटी लापरवाही बन सकती है बड़ा खतरा, जानें किन गलतियों से बचना जरूरी
अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हेल्थ बनाए रखने के लिए सही चार्जिंग स्टेशन का चुनाव करें। ऐसे चार्जर का इस्तेमाल करें जो गाड़ी के चार्जिंग स्टैंडर्ड, जैसे CCS2 या अन्य निर्धारित कनेक्टर के अनुकूल हो।
छोटी लापरवाही बन सकती है बड़ा खतरा
EV Charging Tips: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन EV इस्तेमाल करते समय की गई छोटी-सी गलती भी वाहन और आपकी सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। सही तरीके से चार्जिंग करना न सिर्फ बैटरी की उम्र बढ़ाता है, बल्कि आपको और आपके परिवार को भी सुरक्षित रखता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि EV चार्ज करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए।
सही चार्जिंग स्टेशन का करें चुनाव
अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हेल्थ बनाए रखने के लिए हमेशा सही चार्जिंग स्टेशन चुनें। ऐसे चार्जर का इस्तेमाल करें जो आपके वाहन के चार्जिंग स्टैंडर्ड, जैसे CCS2 या अन्य निर्धारित कनेक्टर, के अनुकूल हों। फास्ट चार्जिंग स्टेशन सुविधाजनक जरूर होते हैं, लेकिन उनका बार-बार इस्तेमाल बैटरी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है। रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए होम चार्जिंग बेहतर विकल्प माना जाता है, जिससे बैटरी की लाइफ लंबी रहती है।
ओवरचार्जिंग से बचना है जरूरी
आजकल EVs में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम दिए जाते हैं, जो ओवरचार्जिंग से सुरक्षा देते हैं। फिर भी, चार्जिंग आदतों पर ध्यान देना जरूरी है। रोजाना इस्तेमाल के लिए बैटरी को लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज रखना बेहतर होता है। इसे EV दुनिया में 80-20 नियम कहा जाता है, जो बैटरी की परफॉर्मेंस और उम्र दोनों के लिए फायदेमंद है।
हमेशा हाई-क्वालिटी चार्जर का करें इस्तेमाल
सुरक्षित चार्जिंग के लिए हमेशा ब्रांडेड और हाई-क्वालिटी चार्जर का इस्तेमाल करें। सस्ते और बिना सर्टिफिकेशन वाले चार्जर में शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट का खतरा बढ़ जाता है। चार्जिंग केबल और कनेक्टर की नियमित जांच करें और किसी भी तरह की टूट-फूट नजर आने पर तुरंत बदलें।
सेफ्टी को न करें नजरअंदाज
EV को हमेशा सुरक्षित, सूखी और हवादार जगह पर चार्ज करें। भारी बारिश या नमी वाले माहौल में चार्जिंग से बचें। अगर चार्जिंग के दौरान किसी अजीब गंध, आवाज या ज्यादा गर्म होने का अहसास हो, तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें।
EV मेंटेनेंस की जानकारी रखें
इलेक्ट्रिक वाहन के रखरखाव और सही चार्जिंग तरीकों की जानकारी रखना बेहद जरूरी है। बैटरी की जरूरतों को समझकर चार्जिंग आदतें अपनाने से आपका EV लंबे समय तक बेहतर परफॉर्म करेगा।
(मंजू कुमारी)