KTM Motorcycle: भारत में लॉन्च हुई केटीएम की नई स्पोर्ट्स बाइक, जानें RC 160 के फीचर्स

केटीएम नई RC 160 स्पोर्ट्स बाइक के जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ट्रैक राइडिंग अनुभव देना चाहती है। यह बाइक स्पीड, कंट्रोल और कॉन्फिडेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

Updated On 2026-01-09 19:58:00 IST

केटीएम की नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च 

KTM Motorcycle: केटीएम ने भारतीय बाजार में अपनी नई KTM RC 160 को लॉन्च कर दिया है। यह फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक खास तौर पर उन युवाओं और राइडर्स के लिए लाई गई है, जो ट्रैक-प्रेरित डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस को किफायती कीमत में चाहते हैं। 160cc सेगमेंट में उतारी गई KTM RC 160 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये 1 .रखी गई है। यह बाइक देशभर के KTM डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी।

इंजन और परफॉर्मेंस

KTM RC 160 में 164.2cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,500 rpm पर 19 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 15.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा मिलती है। बाइक 10,200 rpm तक रेव कर सकती है और इसकी दावा की गई टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा है, जो इसे सेगमेंट में एक स्पोर्टी विकल्प बनाती है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

इस बाइक में 13.75 लीटर का मेटल फ्यूल टैंक, फुल LED लाइटिंग, स्प्लिट हैंडलबार्स और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। KTM RC 160 में CAN-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन और सुपरमोटो मोड के साथ ABS मिलता है। TA वेरिएंट में नेविगेशन सपोर्ट की सुविधा भी दी गई है।

डिजाइन और हार्डवेयर

RC 160 का डिजाइन पूरी तरह KTM की रेसिंग बाइक्स से इंस्पायर्ड है। इसमें ट्रेलिस फ्रेम, फुल-फेयरिंग बॉडीवर्क, आगे 37mm USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे 320mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं।

यंग राइडर्स के लिए खास

KTM का कहना है कि RC 160 का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक ट्रैक-प्रेरित राइडिंग अनुभव पहुंचाना है। यह बाइक स्पीड, कंट्रोल और कॉन्फिडेंस का बेहतरीन संतुलन पेश करती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News