Ather Scooter: EV राइडर्स को एथर एनर्जी की बड़ी सौगात, 5000+ फास्ट चार्जर्स का मिला एक्सेस
अब गूगल मैप्स पर भी एथर के चार्जिंग स्टेशन नजर आ रहे हैं। कंपनी ने चार्जर ढूंढने की परेशानी का हल निकाल दिया है। एथर एनर्जी का यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई रफ्तार देगा।
गूगल मैप्स पर भी एथर के चार्जिंग स्टेशन नजर आ रहे हैं
Ather Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है, लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चिंता अब भी कई ग्राहकों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसी समस्या को दूर करने के लिए देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ather Energy ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के अनुसार, अब एथर राइडर्स को LECCS (लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) कनेक्टर से लैस 5000 से अधिक पब्लिक फास्ट चार्जर्स का एक्सेस मिल गया है। इससे राइड के दौरान बैटरी खत्म होने की चिंता काफी हद तक कम हो जाएगी।
395 से ज्यादा शहरों में फैला Ather का चार्जिंग नेटवर्क
Ather Energy का चार्जिंग नेटवर्क अब भारत के 395 से अधिक शहरों तक पहुंच चुका है। इसमें मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहर भी शामिल हैं। कंपनी न केवल अपने चार्जर्स खुद ऑपरेट करती है, बल्कि कई पार्टनर चार्जिंग ऑपरेटर्स के साथ मिलकर भी इस नेटवर्क को लगातार विस्तार दे रही है। इससे शहरों के भीतर और शहरों के बीच सफर करने वाले EV राइडर्स को बड़ी सुविधा मिल रही है।
बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक मजबूत मौजूदगी
बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में Ather के 100 से ज्यादा फास्ट चार्जर्स उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि अकेले बेंगलुरु में ही 200 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स मौजूद हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और गुजरात जैसे राज्यों में Ather का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे मजबूत माना जा रहा है। वहीं इंदौर, नासिक और मलप्पुरम जैसे छोटे शहरों में भी अब दर्जनों फास्ट चार्जर्स लगाए जा चुके हैं।
हाईवे और इंटरसिटी राइड हुई आसान
Ather ने हाईवे और इंटरसिटी रूट्स पर भी चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्रा अब ज्यादा आसान और भरोसेमंद बन गई है। Ather का LECCS कनेक्टर अब भारत के आधिकारिक चार्जिंग स्टैंडर्ड का हिस्सा है, जिसे अन्य ब्रांड्स भी अपना रहे हैं। इसके अलावा, Ather के चार्जिंग स्टेशन अब Google Maps पर भी दिखाई देते हैं, जिससे राइडर्स को चार्जर ढूंढने में आसानी होती है।
कुल मिलाकर, Ather Energy का यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई रफ्तार देने में अहम भूमिका निभाएगा।
(मंजू कुमारी)