EV Sales: ओला ने रचा इतिहास, सालभर में बेच दिए 3 लाख EV, ऐसा करने वाली पहली कंपनी

Ola Electric Record Sale
X
Ola Electric Record Sale
EV Sales: ओला इलेक्ट्रिक भारत के टू-व्हीलर ईवी मार्केट में 41% की बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। टीवीएस और बजाज क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

EV Sales: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) देश की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन गई है, जिसने एक कैलेंडर ईयर में 3 लाख यूनिट्स की रिटेल बिक्री का आंकड़ा पार किया। कंपनी को यह उपलब्धि 9 सितंबर 2024 को 'वर्ल्ड EV डे' के दिन हासिल हुई। 10 सितंबर तक ओला इलेक्ट्रिक ने कुल 3,04,393 स्कूटरर्स की डिलीवरी की है। ओला ने 2024 के आखिर तक 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल्स का टारगेट रखा है।

ओला की रिटेल सेल्स में 144% सालाना ग्रोथ हुई

  • मौजूदा वक्त में ओला भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में 41% की बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। जनवरी से अगस्त 2024 तक कंपनी ने औसतन 37,220 यूनिट्स प्रति माह बेची हैं। सेल्स की यह बढ़ती रफ्तार ओला के 2023 के 2,67,365 यूनिट्स की बिक्री के बाद से लगातार बनी हुई है, जिसने 144% सालाना ग्रोथ दर्ज की थी।
  • अब 2024 के शुरुआती 8 महीनों और 9 दिनों में ही कंपनी ने 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है, जो कि पिछले साल की कुल बिक्री से 37,028 यूनिट्स ज्यादा है। ओला ने पहले भी 1 लाख, 2 लाख और अब 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा सबसे पहले छूने का रिकॉर्ड बनाया है।

ईवी मार्केट में TVS की 18% और बजाज की 14% हिस्सेदारी
ओला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपने प्रतिस्पर्धियों TVS मोटर कंपनी और बजाज ऑटो से बहुत आगे है। टीवीएस ने 1,32,078 iQube स्कूटर्स सेल किए हैं, जबकि बजाज ने 1,05,680 चेतक स्कूटर्स की बिक्री की है। ओला की 41% बाजार हिस्सेदारी के मुकाबले TVS की 18% और बजाज की 14% बाजार हिस्सेदारी है।

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं टू-व्हीलर EVs
उल्लेखनीय है कि लेक्ट्रिक दोपहिया वाहन इंडस्ट्री भारत में EV बिक्री में सबसे बड़ा (57 फीसदी) योगदान दे रही है और CY2024 में पहली बार 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार करने की दिशा में है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story