Electric Auto Rickshaw: हुंडई और टीवीएस मिलकर तैयार कर रही ये कमर्शियल व्हीकल, डिटेल आ गई सामने

इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की सेल्स में इजाफा करने के लिए हुंडई मोटर और टीवीएस मोटर के बीच एक साझेदारी हुई है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-30 15:36:00 IST
Hyundai TVS Electric Auto Rickshaw

Hyundai TVS Electric Auto Rickshaw Patented In India: इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की सेल्स में इजाफा करने के लिए हुंडई मोटर और टीवीएस मोटर के बीच एक साझेदारी हुई है। इन कंपनियों ने मिलकर कमर्शियल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर व्हीकल का प्रदर्शन किया। इनमें से एक इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल को भारत में इसके कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेटेंट कराया गया है। दोनों कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी बीच साझेदारी वाले दो व्हीकल पेश किए थे। शोकेस में एक इलेक्ट्रिक रिक्शा और स्टीयरिंग व्हील के साथ एक फोर-व्हीलर इलेक्ट्रिक पीपल कैरियर शामिल है।

हुंडई ने डिजाइन को पेटेंट कराया
हुंडई ने अब अपने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा कॉन्सेप्ट के डिजाइन का पेटेंट कराया है, जिसे सुविधाजनक रूप से e3W कॉन्सेप्ट कहा जाता था। हुंडई के लिए डिजाइन पेटेंट के लिए आवेदन करना समझ में आता है, क्योंकि यह इस व्हीकल के डिजाइन और डेवलपमेंट को संभालता है। टीवीएस केवल मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए समीकरण में आती है। माना जा रहा है कि ये लोगों के कमाई का अच्छा जरिए बनेंगे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह पेटेंट कॉन्सेप्ट फॉर्म के लिए है, ना कि प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन के लिए। प्रोडक्शन वर्जन को लागत प्रभावी बनाने और प्रतिद्वंद्वी ब्रांडों के साथ मेल खाने के लिए काफी कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें... एक ही दिन में 51 लोगों ने खरीद डाली ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 567Km रेंज

फैंसी डिजाइन कॉम्पटीशन बढ़ाएगा
दोनों ब्रांडों के बीच कोई बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। अभी भी सहयोग की संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। हुंडई ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (e3W) कॉन्सेप्ट और इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर (e4W) कॉन्सेप्ट को माइक्रो मोबिलिटी की कैटेगरी में रखा है। भारत में पेटेंट किए गए e3W कॉन्सेप्ट के साथ यह प्रोडक्शन से बहुत दूर है और मौजूदा ब्रांडों को टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा के रूप में लॉन्च होने के लिए बहुत फैंसी है। इसलिए, e3W कॉन्सेप्ट के सिल्हूट से मेल खाते हुए प्रोडक्शन मॉडल को काफी कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें... इस साल कंपनी की सभी कारों में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे 6 एयरबैग, छोटी-सस्ती कार भी बनेगी सेफ

14-इंच व्हील, छोटा पंखा भी दिया
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कॉन्सेप्ट को संकरी शहर की सड़कों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया था। इसकी एक अलग विशेषता यह थी कि यह पानी से भरी सड़कों पर भी आसानी से चल सकता था। उल्लेखनीय एलिमेंट में एक कोणीय विंडस्क्रीन, विस्तारित व्हीलबेस के साथ बढ़ी हुई लेगरूम और बेहतर सवारी क्वालिटी के लिए बड़े टायर शामिल हैं। माना जा रहा है कि ये लगभग 14-इंच के हो सकते हैं। इसमें एक पतला इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जिसमें स्पीडो, चार्ज लेवल इंडिकेटर, ओडो और ट्रिप कंप्यूटर जैसी जानकारी होंगी। हैंडलबार में एक सेंट्रल फोन होल्डर है जो ऑपरेटरों को नेविगेशन का उपयोग करने के लिए अपने फोन को माउंट करने में मदद करेगा। आराम के लिए एक छोटा पंखा भी दिया है।

(मंजू कुमारी)

Similar News