BMW Bike Bookings: कंपनी ने अपनी इस दमदार मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू की, ₹10 हजार का टोकन लग रहा
बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलर्स ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मोस्ट अवेटेड F 450 GS के लिए अनऑफिशियल बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-11-11 20:16:00 IST
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू की
BMW F 450 GS Bookings Open in India: बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलर्स ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मोस्ट अवेटेड F 450 GS के लिए अनऑफिशियल बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसका बुकिंग अमाउंट शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। माना जा रहा है ग्राहकों को इसके लिए 10,000 रुपए से 50,000 रुपए तक लिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत करीब 6 लाख रुपए होगी। दिसंबर में इंडिया बाइक वीक 2025 के दौरान इसे लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी।
मोटरसाइकिल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस
- इसमें एक बिल्कुल नया 450cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 48bhp और लगभग 45Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दावा किया गया कि वजन 178 किलोग्राम है और ईंधन टैंक की क्षमता 14 लीटर होगी।
- एक स्टील ट्यूबलर फ्रेम इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों सिरों पर 180 मिमी यात्रा के साथ सस्पेंशन केवाईबी द्वारा है। ट्यूबलेस टायरों के साथ पहिए 19-इंच आगे और 17-इंच पीछे हैं।
- स्पोर्ट और जीएस ट्रॉफी वेरिएंट में फोर्क पर रिबाउंड और कम्प्रेशन के लिए एडजस्टर की सुविधा है। ब्रेक में 310 मिमी फ्रंट डिस्क और ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ 240 मिमी पीछे डिस्क शामिल है।
मोटरसाइकिल के फीचर्स
- इस बाइक में राइडर्स को स्टैंडर्ड तौर पर रेन, रोड और एंडुरो मोड मिलते हैं, जिसमें एंडुरो प्रो एक्सक्लूसिव ट्रिम से ऊपर की ओर अनलॉक होता है।
- 6.5 इंच का TFT डिस्प्ले सभी जरूर डेटा दिखाता है और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्रदान करता है। जबकि हीटेड ग्रिप्स और फुल-LED लाइटिंग स्टैंडर्ड हैं।
- शिफ्ट असिस्टेंट प्रो (क्विक शिफ्टर) बेस को छोड़कर हर वैरिएंट पर आता है। जीएस ट्रॉफी ट्रिम BMW के ईजी राइड क्लच की शुरुआत करता है।
टीवीएस कर रही तैयार
- भारत में BMW के पार्टनर TVS इसे तैयार कर रही है। इसमें जर्मन ब्रांड को मोटरसाइकिल की कॉम्पटीटर कीमत तय करने में मदद मिलेगी।
- BMW मोटरसाइकिल का कीमत कंपनी कम रख सकती है। इसे शुरुआत में कुछ महीनों के लिए 5 लाख रुपए के प्राइस टैग पर बेचा जा सकता है।
- यह देखते हुए कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 और सीएफमोटो 450 एमटी जैसी बाइक के आने से इस सेक्टर में कॉम्पटीशन बढ़ने लगा है।
(मंजू कुमारी)