फिल्म में एक ही वक्त पर दो कहानियां चलती दिखेंगी एक अतीत की और दूसरी वर्तमान की।
सुशांत और कृति के अफेयर्स और रोमांस की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। राब्ता में कृति और सुशांत अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे।
फिल्म को रोमांटिक लव स्टोरी कहना गलत होगा, क्योंकि इसमें रोमांस के साथ-साथ थ्रिलर और एक्शन भी है। राब्ता 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।