Vivo जल्द ही लॉन्च करने वाली है तीन नए धांसू स्मार्टफोन, देखें

Vivo एक साथ Vivo V70, V70 Elite और Vivo X200T को मार्केट में उतारने की तैयारी कर चुकी है
रिपोर्ट्स के अनुसार ये तीनों स्मार्टफोन जनवरी 2026 के आखिर में लॉन्च किए जा सकते हैं
इस बार V70 सीरीज में Elite वेरिएंट जोड़ा गया है, जो सीधे प्रीमियम सेगमेंट के यूजर्स को टारगेट करेगा
Vivo V70 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉल्यूशन वाला शानदार डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है
इस फोन में 50MP मेन कैमरा, एक अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है
रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo V70 सिर्फ 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा
Vivo V70 को रेज (Rose) और येलो कलर में लॉन्च किया जा सकता है, जो इसे भीड़ से अलग पहचान देगा
कीमत की बात करें तो Vivo V70 की 45,000 रुपये, Vivo V70 Elite की 50,000 रुपये और Vivo X200T की 55,000 रुपये हो सकती है
More Stories