जनवरी 2026 में दस्तक देंगे ये दमदार स्मार्टफोन, ओप्पो भी शामिल—जानें पूरा डिटेल्स

यदि आप फोन बदलने का प्लान बना रहे हैं, तो जनवरी 2026  आपके लिए सरप्राइज़ से भरी हुई है
नए साल के पहले ही महीने कई ब्रांड अपने दमदार फोन उतारने वाले हैं, जिनमें कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस तीनों दमदार हो
जनवरी 2026 में Realme, Redmi, Poco और Oppo जैसे ब्रांड्स अपनी नई सीरीज के साथ एंट्री करने वाले हैं
कुछ मॉडल्स में 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिलेगा, जो फोटोग्राफी लवर्स को खास पसंद आएगा
6 जनवरी को लॉन्च होने वाली Realme 16 Pro और Pro+ सीरीज प्रीमियम डिजाइन, मेटल फिनिश कैमरा मॉड्यूल और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आएगी
Realme 16 Pro+ में 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, Snapdragon 7 Gen 4 चिप और 7000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग दी जा सकती है
6 जनवरी को आने वाला Redmi Note 15 5G, 108MP कैमरा, 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon Gen 3 प्रोसेसर के साथ यूज़र्स को लुभाएगा
Redmi Note 15 5G में 5520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है, जो दिनभर का भरोसा देगी
8 जनवरी को Poco M8 की एंट्री हो सकती है, टीज़र से संकेत मिलते हैं कि यह फोन 108MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आएगा
Oppo की Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini सीरीज में होलो फ्यूजन टेक्नोलॉजी और एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल फ्रेम देखने को मिल सकता है
More Stories