प्रीमियम Samsung Galaxy S24 FE अब भारी छूट के साथ-जानिए पूरी जानकारी

अगर आप लंबे समय तक चलने वाला और पावरफुल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Samsung Galaxy S24 FE सबसे शानदार ऑप्शन बन गया है
Galaxy S24 FE को कंपनी ने 59,999 रुपये  की शुरुआती कीमत पर उतारा था, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट पर इसका दाम घटकर करीब 33,999 रुपये  हो गया है
Flipkart Axis Bank या SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाता है
इससे Galaxy S24 FE  कि कीमत  सीधे  30,000 रुपये  के अंदर पहुंच जाती है
लगभग 2,800 रुपये प्रति माह की शुरुआती किस्त में आप इस फोन को घर ला सकते हैं
फ्लिपकार्ट पर Galaxy S24 FE के लिए 31,350 रुपये  तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है, जिससे यह डील और भी फायदे की बन जाती है
फोन में 6.7-इंच का शानदार AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है
वीडियो देखना, सोशल मीडिया स्क्रॉल करना और गेम खेलना – सब कुछ स्मूद लगता है
वीडियो देखना, सोशल मीडिया स्क्रॉल करना और गेम खेलना – सब कुछ स्मूद लगता है
4,700mAh की बैटरी और साथ में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है
फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, जिससे ऐप्स, फोटो और वीडियो के लिए जगह की टेंशन नहीं रहती
More Stories