बैटरी की तूफ़ानी ताकत! 10,000mAh बैटरी वाले दो जबरदस्त स्मार्टफोन पेश, जानें फीचर्स

Honor ने चीन में अपनी बिल्कुल नई परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन सीरीज Honor Win Series लॉन्च कर दी है
Honor Win और Honor Win RT, दोनों को खासतौर पर लंबे गेमिंग सेशन और स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है
दोनों फोन्स में मिलती है जबरदस्त 10,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, जो एक बार चार्ज करने पर घंटों गेमिंग और स्ट्रीमिंग का भरोसा देती है
दोनों मोबाइल फोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है,
फोन के अंदर दिया गया बिल्ट-इन कूलिंग फैन लंबे गेमिंग सेशन में भी डिवाइस को ठंडा रखता है और परफॉर्मेंस गिरने नहीं देता
6.83-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, 185Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग के साथ गेमिंग को बनाता है अल्ट्रा-स्मूद
डिस्प्ले में 5920Hz PWM डिमिंग और एंटी-डिज़ीनेस मोड दिया गया है, जिससे लंबे समय तक खेलने पर भी आंखों पर जोर नहीं पड़ता
Honor Win Series में मिलता है Snapdragon 8 Ultra फ्लैगशिप चिपसेट, LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ
Honor Win में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि Win RT में डुअल कैमरा। दोनों में 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है
Honor Win Series में मिलता है Snapdragon 8 Ultra फ्लैगशिप चिपसेट, LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ
Honor Win RT की कीमत चीन में करीब 34,500 रूपये से शुरू होती है, वहीं Honor Win की शुरुआती कीमत करीब 51,000 रूपये  रखी गई है
More Stories