“मैसिव बैटरी और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया OnePlus 15R, यहां जानें हर डिटेल”
OnePlus ने भारत में अपना नया परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च कर दिया है
डिजाइन इतना फ्रेश है कि पहली नजर में ही यह पुराने मॉडल्स से अलग पहचान बना लेता है
इस फोन की सबसे बड़ी ताकत है इसकी 7400mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है
कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सालों तक दम नहीं तोड़ेगी और लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस देगी
80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन बहुत कम समय में पावर से भर जाता है
OnePlus 15R को IP66, IP68, IP69 और IP69K जैसी हाई-लेवल प्रोटेक्शन रेटिंग मिली है
फोन में लगा 3nm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हैवी यूज में शानदार स्मूदनेस देता है
इसमें मिलता है 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है
फोन में 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ) दिया गया है, जो हर फोटो में शार्पनेस और नेचुरल कलर लाता है
इसके फ्रंट में दिया गया 32MP ऑटोफोकस कैमरा वीडियो कॉलिंग और व्लॉगिंग के लिए बढ़िया है
Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 में Plus Mind, AI Writer, AI Recorder और AI Photo Enhance जैसे फीचर्स मिलते हैं
OnePlus 15R की शुरुआती कीमत 47,999 रूपये  है, लेकिन बैंक ऑफर के बाद यह 44,999 रूपये में मिल सकता है
More Stories