“मार्केट में धमाकेदार एंट्री! नया मॉडल आया और मचा दी जोरदार हलचल—जानें पूरी डिटेल”

Motorola ने आखिरकार भारत में अपना नया बजट पावरफुल स्मार्टफोन Moto G57 Power लॉन्च कर दिया है।
इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट है इसकी 7000mAh की मेगा बैटरी, जो पूरे दिन क्या… कई बार दो दिन तक भी आराम से साथ दे सकती है
Moto G57 Power में दिया गया है नया Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट, जो स्मूथ गेमिंग, स्टटर-फ्री ऐप ओपनिंग और कूल परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है
फोन मिलता है Android 16 OS के साथ। यह साफ-सुथरा UI और तेज़ परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देता है
फोन में AI-सपोर्टेड कैमरा मोड दिए गए हैं, जिनसे लो-लाइट फोटो, पोर्ट्रेट शॉट और सोशल मीडिया-रेडी पिक्चर्स बड़ी आसानी से ली जा सकती हैं
14,999 रूपये की कीमत में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है , मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की चिंता खत्म
फोन की सेल 3 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी , इसे आप otorola की ऑफिशियल साइट , Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स  से बुक कर सकते  है
यह फोन खासतौर पर उनके लिए बना है जो गेमर्स , पावर यूज़र्स, लंबे बैकअप चाहने वाले और बजट में दमदार परफॉर्मेंस तलाशने वाले के लिए है
More Stories