महिंद्रा बोलेरो पर मिल रहा है ईयरएंड डिस्काउंट, देखें कितने की हो रही है बचत

दिसंबर में महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो पर खास ईयर-एंड ऑफर्स पेश किए हैं इससे ये पहले से ज्यादा सस्ती हो गयी है
महिंद्रा बोलेरो कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है ये कई बार यह थार को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर भी पहुंच जाती
इस महीने बोलेरो, बोलेरो नियो और कुछ पुराने स्टॉक पर कुल मिलाकर 60,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है
बोलेरो B6 वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसकी ऑन-रोड कीमत और आकर्षक बन जाती है
बोलेरो नियो के अलग-अलग वेरिएंट्स पर ऑफर भी अलग मिल रहा है जिसमे Neo N10 पर 10,000 तक की छूट, Neo N8 पर 20,000 तक का कैश बेनिफिट मिल रहा है
पुरानी बोलेरो नियो प्लस पर ऑफर सबसे ज्यादा है इसके P4 और P10 पर 30,000 रुपये तक और P4 AMB पर 60,000 रुपये तक की सीधी बचत हो सकती है
न्यू बोलेरो नियो में रूफ स्की-रैक, नए फॉग लैम्प्स, LED DRLs और स्टाइलिश स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपडेट मिलते हैं
डुअल-टोन लेदर सीट्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट और सेकेंड रो आर्मरेस्ट और स्मार्ट स्टोरेज स्पेस इसे फैमिली-फ्रेंडली बनाते हैं
इसमें 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन मिलता है जो 100bhp की पावर और 260Nm टॉर्क देता है
इस ऑफर के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी जानने के लिए अपने पास की निकटतम डीलरशिप से संपर्क करें
More Stories